PAYAL SONG LRICS IN HINDi: YO YO HONEY SINGH , PARADOX

PAYAL SONG DETAILS

📌Song Tile Payal
🎤Singer
✍️Lyrics
🎼Music Yo Yo Honey Singh
🏷️ Music Label

▶ See the music video of Payal Song on Times Music YouTube channel for your reference and song details.

PAYAL Lyrics In HIndi

मेरी जान बांध रखी तूने पायल
में हरक म तेरा कर मुझे घायल है
अरे हम तो मामूली से गायक थे
तुझे देख के ही तो हुए शायर है
ये जो हम पे छाए हुए बादल है
पहले दिखे ना कभी थे पूरे सावन
में रजा तेरी रजामंदी में शामिल है
तेरे हुक्म सर आंखों पे कायल है
हां तू कह दे
अगर उठेगा नहीं तेरे कांधे से
सर सब पे असर तेरे इश्ते से
मैंने कभी देखा नहीं मर्ज तेरा
मुझ पे है कर्ज चुकाना पड़ेगा
जो मुझ सर प्रतिश क्या किया
ये हशर तेरी आंखों ने भी छोड़ी ना
कोई भी कसर
मेरी जान बांध रखी तूने पायल
हर कदम तेरा कर मुझे घायल है
अरे हम तो मामूली से गायक थे

तुझे देख के ही तो हुए शायल है
ये जो हम पे छाए हुए बादल है
पहले दिखे ना कभी थे पूरे सावन में
रजा तेरी रजा मंदिर में शामिल है
तेरे हुकम सर आखों पे काल है
मेरी जान तू कर ले गुनाह वारदातें संभल जाती है
तेरे लिए क्या शर्म क्या हैया तू पानी है
कैसे भी ढल जाती है यादा तेरी है
बेपनाह जो दिल में ही मेरे घर कर जाती है
किसी से भी छुप ना सका इरादे
तू चेहरे से पड़ जाती है
हां पागल है पीछे तेरे झूट के
और तेरे काजल के
तेरे आंचल के
क्या दिल से भी हम तेरे बाहर है
ये ना वाजिब है नखरे तेरे ये नाजायजहै
ये जायज है
तेरा हक ही तो बनता है शायद से
मेरी जान बांध रखी तूने पायल में
हर कदम तेरा कर मुझे घायल है
हम तो मामूली से गायब थे
मुझे देख के ही तो हुए शायर है
ये जो हम बिछाए हुए बादल है
पहले दिखे ना कभी थे पूरे सावन में
रजा तेरी रजा मंदिर में शामिल है
तेरे हुकम सर आंखों पे कायल है

या हम रजा मंदर तू भी तो बंदू है
उड़ती पतंग मैं हूं जोगी मलंग
इस मर्द की तू इकलौती पसंद
मत कर ये जतन ना दिखा तू बतन
मुझे चाहिए तेरी सोल चाहिए
तेरा दिल मेरा एक ही है गोल
कली कीते मिल
जो भी तू बोल
बस फटने दे बिल गेट्स तू
खोल बेबी ले मी

इन भाई मेरा योयो तू
मेरी मखना
कदम तू तेरे संभल के रखना
टकने में बाय पायल
में मेरी जा मेरी जान है
तू इसमें कोई शक ना शक ना तू
कर छड दे तू माइका
हनीमून पे चलेंगे जमाई का जमाई का
चलेंगे जमाई का
बनू मैं जमाई तेरी माइका

 

Leave a Comment

best treadmill for home gym 120 kg Refurbished Laptop SHAYONAM 3IN1 Portable Car Vacuum Cleaner with Blower