कई अरमान लेकर मैं तुम्हारे पास आता हूँ Kai Arman Lekar Main Tumhare Paas Aata Hun Lyrics In Hindi-Amol Shubham Parashar

Kai Arman Lekar Main Tumhare Paas Aata Hun Song Details

📌Song Title Kai Arman Lekar Main Tumhare Paas Aata Hun
🎤 Singer
✍️Lyrics
🎼Music
🏷️Music Label
▶ See the music video of Kai Arman Lekar Main Tumhare Paas Aata Hun Song on Sci Bhajan Official YouTube channel for your reference and song details.

कई अरमान लेकर मैं तुम्हारे पास आता हूँ  Lyrics in Hindi

कई अरमान लेकर मैं
तुम्हारे पास आता हूँ
मगर सूरत तेरी देखूं
मगर सूरत तेरी देखूं
की सब कुछ भूल जाता हूँ

बया क्या मैं करूं तुमसे
ये आंखें पढ़ ही लेते हो
मेरे जजबातों को हाथों से
तुम तो घड़ ही देते हो
दया के तुम तो सागर हो
दया के तुम तो सागर हो
ये मैं क्यों भूल जाता हूँ

समय था एक वो भी बाबा
की टूटे बिखरे थे सपने
की बेरंग था मेरा जीवन
की इसमें रंग भरे तूने
करिश्मा याद आता है
करिश्मा याद आता है
चरण में झुक मैं जाता हूँ

निभाई लाज अब तक श्याम
की इसको आगे भी रखना
तेरी किरपा यूं ही रखना
चरण से दूर ना करना
बसे ‘निर्मल’ के दिल में तू
बसे ‘निर्मल’ के दिल में तू
की तेरे गुण में गाता हूँ

कई अरमान लेकर मैं
तुम्हारे पास आता हूँ
मगर सूरत तेरी देखूं
मगर सूरत तेरी देखूं
की सब कुछ भूल जाता हूँ

Leave a Comment

best treadmill for home gym 120 kg Refurbished Laptop SHAYONAM 3IN1 Portable Car Vacuum Cleaner with Blower