Yadein Yaad Aati Hai  Lyrics In Hindi-Yaadein(2001)-Hariharan

Yadein Yaad Aati Hai  Song Details

📌Song Title Yadein Yaad Aati Hai
🎞️Album
🎤Singer
✍️Lyrics
🎼 Music
🏷️Music Label

▶ See the music video of Yadein Yaad Aati Hai Song on Tips Official YouTube channel for your reference and song details.

यादें याद आती हैं Lyrics In Hindi

नग़्मे हैं, शिकवे हैं
क़िस्से हैं, बातें हैं
नग़्मे हैं, शिकवे हैं
क़िस्से हैं, बातें हैं

बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं

ये यादें किसी दिल-ओ-जानम के
चले जाने के बाद आती हैं
यादें, यादें, हो यादें

सा-ग-रे-ग-सा-रे-नि-सा-सा-सा
सा-ग-रे-ग-सा-रे-नि-सा-सा-सा
सा-प-म-प-म-प-ग-म-ग
सा-प-म-प-म-प-ग-म-म-प

सा-ग-रे-ग-सा-रे-नि-सा-सा-सा
सा-ग-रे-ग-सा-रे-नि-सा-सा-सा

बंधन हो तो छोड़ें
दर्पण हो तो तोड़ें
हम सब हैं मुश्किल में
ये दिल है इस दिल में

यादें, यादें, हो यादें

नग़्मे हैं, शिकवे हैं
क़िस्से हैं, बातें हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं

ये यादें किसी दिल-ओ-जानम के
चले जाने के बाद आती हैं
ये यादें, हाय यादें, यादें

यादें, यादें, यादें

दुनियाँ में हम सारे
यादों के हैं मारे
कुछ खुशियाँ, थड़ो ग़म
ये हमसे, इनसे हम

यादें, ओ मीठी-मीठी यादें
खट्टी-मीठी यादें

नग़्मे हैं, शिकवे हैं
क़िस्से हैं, बातें हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं

ये यादें किसी दिल-ओ-जानम के
चले जाने के बाद आती हैं
यादें, यादें, हो यादें

 

Leave a Comment