वही तो खुदा है Wahi Toh Khuda Hai Lyrics in Hindi – Armaan Malik

Wahi Toh Khuda Hai Lyrics in Hindi sung by and . The song is written and music composed by Mithoon. Featuring Armaan Malik and Mithoon.

Wahi Toh Khuda Hai Song Details

Song TitleWahi Toh Khuda Hai
SingerArmaan Malik, Mithoon
LyricsMithoon
Music Mithoon
Music Label

Wahi To Khuda Hai Lyrics in Hindi – Mithoon

जो हमसे दूर नहीं है
जो हमसे दूर नहीं है
सबका हुजुर वही है
जो सबसे बड़ा है
वही तो खुदा है
वही तो खुदा है

प्यार का बहता समंदर, समंदर
बाहर नहीं तेरे अन्दर जो कबसे बसा है
वही तो खुदा है
वही तो खुदा है

जो इश्क बयां है
वही तो खुदा है

तारीफ उसकी करे क्या
वो नेक से भी नेक है
तारीफ उसकी करे क्या
वो नेक से भी नेक है

मोहब्बत है नज़रों में तेरी
तो सबमें वही देख है
वो बहती हवाओं के झोंकें में है
वो महकी फिजाओं में न होके भी है
सभी में वो शामिल यहाँ

बारिश का गिरता ये पानी
मौसम के रंग रूहानी
हाँ जिसके गवाह हैं
वही तो खुदा है
वही तो खुदा है

जो लम से सिफ़ा है
वही तो खुदा हाँ
वही तो खुदा है
वही तो खुदा है
वही तो खुदा है
वही तो खुदा है

Leave a Comment