Tu Shayar Hai Main Teri Shayari Is 90’S Hindi Love Song Sung By Alka Yagnik From ‘Saajan‘ Movie. This Song was written By Sameer While the Music was Given By Nadeem- Shravan. It’s Released By Venus Youtube Channel.
Movie | Saajan (1991) |
Song | Tu Shayar Hai Main Teri Shayari |
Singer | Alka Yagnik |
Lyrics | Sameer |
Music | Nadeem- Shravan |
Copyright | Venus |
|
Tu Shayar Hai Main Teri Shayari (Hindi)
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू आशिक है मैं तेरी आशिकी
तुझे मिलने को दिल करता है
तुझे मिलने को दिल करता है
ओ मेरे साजना
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू आशिक है मैं तेरी आशिकी
तेरी हर नज्म
तेरा हर गीत है याद मुझे
तेरी हर नज्म
तेरा हर गीत है याद मुझे
जब तक सांस चलेगी
ना भूलूंगी मैं तो तुझे
तेरे बिना जीना नहीं
खाके कसम कहती हूँ
तेरे बिना जीना नहीं
खाके कसम कहती हूँ
मैंने बिना देखे बिना जाने
तुझे दिल दे दिया
तू धड़कन है मैं तेरी जिंदगी
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तुझे मिलने को दिल करता है
तुझे मिलने को दिल करता है
ओ मेरे साजना
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू आशिक है मैं तेरी आशिकी
अपनी बेताबी का मैं कैसे
तुझसे इजहार करूँ
अपनी बेताबी का मैं कैसे
तुझसे इजहार करूँ
कैसे बतलाउं तुझे जाने जाना
कितना मैं प्यार करूँ
लब पे कोई नाम नहीं
तेरे सिवा मेरे साजन
लब पे कोई नाम नहीं
तेरे सिवा मेरे साजन
मेरे इस दिल पे
तेरा ही नशा छा गया
तू दीवाना मैं तेरी दीवानगी
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तुझे मिलने को दिल करता है
तुझे मिलने को दिल करता है
ओ मेरे साजना
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू आशिक है मैं तेरी आशिकी