Socha Tumhein Khat Likhu Song Details
Socha Tumhein Khat Likhu | |
Saatwan Aasman(1992) | |
Preeti Uttam, Udit Narayan | |
Suraj Samin | |
Ram Laxman | |
Tips Official |
|
सोचा तुम्हे खत लिखू Lyrics In Hindi
सोचा तुम्हे खत लिखू
पर मन ही मन में डरती हूं
सोचा तुम्हें खत लिखू
पर मन ही मन में डरती हूं
तुम खत को पढ़ना पाओगे
इस खत को फाड़ डालोगे
सोचा तुम्हें त लिखू
पर मन ही मन मैं डरता हूं
रूठ ंगी मैं तुम मनाओ
रुठोगे तुम मैं मनाऊंगी
उम्र जो थोड़ी सी बाकी है
आंसुओं में बीतजाएगी
इतनी फुर्सत तो ए मेरी जान
जान देकर भी ना पाऊंगी
सोचा तुमसे आके मिलू
पर मन ही मन में डरती हूं
सोचा टेलीफोन करू
पर मन ही मन में डरता हूं
मेरी आवाज को सुनकर
हेलो तुम कहना पाओगी
सोचा टली फोन करू
पर मन ही मन में डरता हूं
और पहले मैं मरने से डरता था
तुमने जीना मुझको सिखलाया
तुम आई तो सुने जीवन में
जैसे कोई चांद निकल आया
हाय ये दिल का पागलपन
हर खुशी को मैंने ठुकराया
सोचा तुमसे आकर मिलूं
पर मन ही मन में डरता हूं
सोचा तुम्हें खत लिखूं
पर मन ही मन में डरती हूं
तुम खत को पढ़ना पाओगे
इस खत को फड़ डालोगे
सोचा टेलीफोन करू
पर मन ही मन मैं डरता हूं