Likhne Wale Ne Likh Daale Is Old Hindi Hit Song Sung By Lata Mangeshkar & Suresh Wadkar. This Song was written By Anand Bakshi While the Music was Composed By Laxmikant Pyarelal. It’s Released By Saregama Music YouTube channel.
हो ओ ओ ..! हो ओ ओ ..! हो ओ ओ ..! हो ओ ओ ..! लिखने वाले ने लिख डाले लिखने वाले ने लिख डाले मिलन के साथ बिछोड़े अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े लिखने वाले ने लिख डाले मिलन के साथ बिछोड़े अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े
मुश्किल है इस शहर से जाना मुश्किल है इस शहर से जाना फिर जाने कब होगा आना याद ना आना भूल ना जाना याद ना आना भूल ना जाना ये दिल कैसा है दीवाना चार दिनों में इसने कितने रिश्ते नाते जोड़े अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े हो ओ ओ ..! हो ओ ओ ..! हो ओ ओ ..! हो ओ ओ ..!
मिलना बिछड़ना रीत यही है मिलना बिछड़ना रीत यही है हार यही है जीत यही है प्यार यही है प्रीत यही है मेरा आखिरी गीत यही है इस बैरन बिरहा ने जाने कितनो के दिल तोड़े अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े
दुनिया के दस्तूर हैं ऐसे दुनिया के दस्तूर हैं ऐसे सारे बंधन सपनों जैसे दिल गम सह लेता है वैसे कोई आंसू रोके कैसे जब बेटी डोली में बैठे हो. जब बेटी डोली में बैठे बाबुल का घर छोड़े अस्सा हुंण ..!
अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े ! अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े !! अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े ! अस्सा हुंण टुर जाणा ए दिन रह गये थोड़े !!
Panchhi Banoo Udti Phiroon Is Old Hit Evergreen Song Sung By Lata Mangeshkar. This Song Is Written By Hasrat Jaipuri While Music Composed By Shankar & Jaikishan. It’s Released By HD Songs Bollywood Youtube Channel.
पंछी बनूँ उड़ती फिरू मस्त गगन में आज मैं आजाद हूँ दुनिया के चमन में पंछी बनूँ उड़ती फिरू मस्त गगन में आज मैं आजाद हूँ दुनिया के चमन में हिल्लोरी हिल्लोरी, हिलो हिलो हिलो री हिल्लोरी हिल्लोरी, हिलो हिलो हिलो री ! हिल्लोरी हिल्लोरी, हिलो हिलो हिलो री हिल्लोरी हिल्लोरी, हिलो हिलो हिलो री !
ओ मेरे जीवन मे चमका सवेरा ओ मिटा दिल से वो गम का अंधेरा ओ हरे खेतो मे गाए कोई लहरा ओ यहाँ दिल पर किसी का ना पहरा रंग बहारो ने भरा मेरे जीवन में रंग बहारो ने भरा मेरे जीवन में आज मैं आजाद हूँ दुनिया के चमन में पंछी बनूँ उड़ती फिरू मस्त गगन मे आज मैं आजाद हूँ दुनिया के चमन में
ओ दिल ये चाहे बहारो से खेलु ओ गोरी नदियाँ की धारों से खेलु ओ चाँद सूरज सितारो से खेलु ओ अपनी बाहों मे आकाश लेलू बढ़ती चालू गाती चालू अपनी लगन मे बढ़ती चालू गाती चालू अपनी लगन मे आज मैं आजाद हूँ दुनिया के चमन में पंछी बनूँ उड़ती फिरू मस्त गगन मे आज मैं आजाद हूँ दुनिया के चमन में
ओ मैं तो ओढूँगी बादल का आँचल ओ मैं तो पहनूंगी बिजली की पायल ओ छीन लुंगी घटाओ से काजल ओ मेरा जीवन है नदियाँ की हलचल दिल से मेरे लहरे उठे ठंडे पवन में दिल से मेरे लहरे उठे ठंडे पवन में आज मैं आजाद हूँ दुनिया के चमन में पंछी बनूँ उड़ती फिरू मस्त गगन मे आज मैं आजाद हूँ दुनिया के चमन में पंछी बनूँ उड़ती फिरू मस्त गगन मे आज मैं आजाद हूँ दुनिया के चमन में
To Chalun Is Deshbhakti Hindi Movie Song Sung By Roop Kumar Rathod. This Song Is Written By Javed Akhtar While the Music is Composed By Anu Malik. It was Released By Ishtar Music Youtube Channel.
ऐ जाते हुए लम्हों जरा ठहरो जरा ठहरो ऐ जाते हुए लम्हों जरा ठहरो जरा ठहरो मैं भी तो चलता हूँ जरा उनसे मिलता हूँ जो एक बात दिल में है उनसे कहूं तो चलूं तो चलूं हूँ हूँ हूँ हूँ ..! तो चलूं तो चलूं तो चलूं तो चलूं तो चलूं हूँ हूँ हूँ हूँ ..! तो चलूं तो चलूं तो चलूं ऐ जाते हुए लम्हों जरा ठहरो जरा ठहरो
उनके चेहरे की ये नर्मियाँ उनकी जुल्फों की ये बदलियां उनकी आँखों के रौशन दिए उनके होंठों की ये सुर्खियां उनके चेहरे की ये नर्मियाँ उनकी जुल्फों की ये बदलियां उनकी आँखों के रोशन दिए उनके होंठों की ये सुर्खियां सब उनके हैं जलवे मैं चलने से पहले साँसों में आँखों में ख्वाबो में यादों में और इस दिल में उनको छुपा के रखूँ तो चलूं तो चलूं हूँ हूँ हूँ हूँ ..! तो चलूं तो चलूं तो चलूं ऐ जाते हुए लम्हों जरा ठहरो जरा ठहरो
मैं कहीं भी रहूं ऐ सनम मुझको है जिंदगी की कसम फासलें आते जाते रहे प्यार लेकिन नहीं होगा कम मैं कहीं भी रहूं ऐ सनम मुझको है जिंदगी की कसम फासलें आते जाते रहे प्यार लेकिन नहीं होगा कम जिन्हे चाहूँ जिन्हे पूजू उन्हें देखूं उन्हें छू लूं जरा बातें तो कर लूँ जरा बाहों में भर लूं मैं इस चाँद से माथे को चूम लूँ तो चलूं तो चलूं हूँ हूँ हूँ हूँ ..! तो चलूं तो चलूं तो चलूं ऐ जाते हुए लम्हों जरा ठहरो जरा ठहरो मैं भी तो चलता हूँ जरा उनसे मिलता हूँ जो एक बात दिल में है उनसे कहूं तो चलूं तो चलूं तो चलूं
Dil Kehta Hai Chal Unse Mil Is 90th Hit Hindi Song Sung By Kumar Sanu & Alka Yagnik. This Song Is Written By Majrooh Sultanpuri While Music Composed By Anu Malik. It was Released By Ishtar Music Youtube Channel.
दिल कहता है चल उनसे मिल उठते हैं कदम रुक जाते हैं दिल हमको कभी समझाता है हम दिल को कभी समझाते हैं दिल कहता है चल उनसे मिल उठते हैं कदम रुक जाते हैं दिल हमको कभी समझाता है हम दिल को कभी समझाते हैं
हम जबसे हैं जुदा ऐ मेरे हमनशीं यूँ देखो तो मेरे दामन में क्या नहीं दौलत का चाँद है शोहरत की चांदनी मगर तुम्हें खो के लगे है मुझे ऐसा की तुम नहीं तो कुछ भी नहीं तुम क्या जानो अब हम कितना दिल ही दिल में पछताते हैं दिल हमको कभी समझाता है हम दिल को कभी समझाते हैं
वो दिन थे क्या हसीं दोनों थे साथ में और बाहें आपकी थी मेरे हाथ में तुम ही तुम थे सनम मेरे दिन रात में पर इतनी बुलंदी पे तुम हो मेरी जान आये ना दामन अब हाथ में पाना तुमको मुमकिन ही नहीं सोचे भी तो हम घबराते हैं दिल हमको कभी समझाता है हम दिल को कभी समझाते हैं दिल कहता है चल उनसे मिल उठते हैं कदम रुक जाते हैं उठते हैं कदम रुक जाते हैं उठते हैं कदम रुक जाते हैं
Hum Unse Mohabbat Karke Is Old Bollywood Hindi Song Sung By Kumar Sanu & Sadhana Sargam. This Song Is Written By Nawab Arzoo While Music Composed By Anu Malik. It was Released By Bollywood Songs Youtube Channel.
हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं मेरी नींद गयी मेरा चैन गया मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं हां हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं मेरी नींद गयी मेरा चैन गया मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं हां हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं
दिल को धड़कना तुम्ही ने सिखाया मुझे तेरी चाहत ने पागल बनाया हां दिल को धड़कना तुम्ही ने सिखाया मुझे तेरी चाहत ने पागल बनाया जाने ये कैसी है बेकरारी कटती है आँखों में अब रात सारी कटती है आँखों में अब रात सारी
हमें आशिकी का मजा आ रहा है गुलाबी गुलाबी नशा छा रहा है हां हमें आशिकी का मजा आ रहा है गुलाबी गुलाबी नशा छा रहा है सांसो में घुल जाऊ मैं साँस बनके रहू तेरे दिल में तेरी आस बनके रहू तेरे दिल में तेरी आस बनके चाहत की कसम बिछड़ेंगे न हम बस इतनी दुआ करते हैं मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं हां हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं
Barsaat Ke Mausam Mein Is 90th Old Hindi Song Sung By Kumar Sanu & Roop Kumar Rathod. This Song Is Written By Sudarshan Faakir While Music was Composed By Anu Malik. It’s Released By Bollywood Hits Youtube Channel.
बरसात के मौसम में हम्म.. तन्हाई के आलम में हम्म.. बरसात के मौसम में तन्हाई के आलम में मैं घर से निकल आया बोतल भी उठा लाया अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो
बरसात के मौसम में हम्म.. तन्हाई के आलम में हम्म.. बरसात के मौसम में तन्हाई के आलम में मैं घर से निकल आया बोतल भी उठा लाया अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो
मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है कतरा कतरा को नहीं पीना है हां मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है कतरा कतरा को नहीं पीना है हो आज पैमाने हटा दो यारों हां सारा मैखाना पिला दो यारों मैं कदो में तो पीया करता हूँ मैं कदो में तो पीया करता हूँ चलती राहों में भी पी लेने दो अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो
मेरे दुश्मन हैं जमाने के गम बाद पिने के ये होंगे कम मेरे दुश्मन हैं जमाने के गम बाद पिने के ये होंगे कम हो ज़ुल्म दुनिया के ना सह पाउँगा बिन पिये आज ना रह पाउँगा मुझे हालात से टकराना है मुझे हालात से टकराना है ऐसे हालात में पी लेने दो अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो
आज की शाम बड़ी बोझिल है आज की रात बड़ी कातिल है हो आज की शाम बड़ी बोझिल है आज की रात बड़ी कातिल है हो आज की शाम ढलेगी कैसे हां आज की रात कटेगी कैसे आग से आग बुझेगी दिल की आग से आग बुझेगी दिल की मुझे ये आग भी पी लेने दो अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो
बरसात के मौसम में हम्म.. तन्हाई के आलम में हम्म.. बरसात के मौसम में तन्हाई के आलम में मैं घर से निकल आया बोतल भी उठा लाया अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो
Ghungroo Bandh Liye Is Old Famous Hindi Song Sung By Asha Bhosle. This Song Is Written By Anjaan While Music is Composed By Bappi Lahiri. It was Released By T-Series Youtube Channel.
रूप का बड़ा गुरुर था मुझको रंग का बड़ा गुमान इसी रूप के कारन पड़ गयी मुश्किल में मेरी जान
मुझे रूप ने कहीं का नहीं छोड़ा ऐसे गलियों में लाके दिल तोड़ा की घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मेरी जिंदगी ने ऐसा रुख मोड़ा ऐसे महफिल से नाता मेरा जोड़ा की घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मुझे रूप ने कहीं का नहीं छोड़ा ऐसे गलियों में लाके दिल तोड़ा की घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए
तन के मिले सौ सौ सौगाई कोई मन का बोल न जाने तन के मिले सौ सौ सौगाई कोई मन का बोल न जाने एक रात का प्यार है इनका एक रात के है याराने बनी आज मैं तो रातो की रानी नाचे कठपुतली बनके जवानी की घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मुझे रूप ने कहीं का नहीं छोड़ा ऐसे गलियों में लाके दिल तोड़ा की घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए
बुझ गए सूरज चाँद सितारे रह गए मेरे साथ अँधेरे बुझ गए सूरज चाँद सितारे रह गए मेरे साथ अँधेरे हुस्न की गलियां जन्नत मेरे घुंघरू आज नसीब हैं मेरे कहा जाना था मैं कहा चली आयी ऐसी किस्मत ने ठोकर लगायी की घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मुझे रूप ने कहीं का नहीं छोड़ा ऐसे गलियों में लाके दिल तोड़ा की घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए
कोई खींचे आँचल मेरा कोई बढ़ के पकड़े कलाई कोई खींचे आँचल मेरा कोई बढ़ के पकड़े कलाई बोले सब नीलामी बोली कोई सुने ना दिल की दुहाई मैंने सोचा था मिलेगा कोई सजना मुझे पहनाया किसी ने ना कंगना की घुँघरू बांध लिए मैंने की घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मुझे रूप ने कहीं का नहीं छोड़ा ऐसे गलियों में लाके दिल तोड़ा की घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए मैंने ये घुँघरू बांध लिए
Karvaten Badalte Rahe lyrics in Hindi is an old song from the Hindi movie Aap Ki Kasam (1974) sung by Kishore Kumar & Lata Mangeshkar. The lyrics are written by Anand Bakshi while the music is composed by Rahul Dev Burman. The movie Aap Ki Kasam (1974) is directed & produced by J. Om Prakash & starring Rajesh Khanna, Sanjeev Kumar & Mumtaz.
Mere Pyar Ki Umar Ho Ithni Sanam Lyrics in Hindi – Verma Malik
मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम
हो मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम
आ आआ आ आ हो ओ ओओ हो ओ ओओ आ आ आ
मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म तेरी खुशी से है खुशी तेरे गम से है गम
तेरी खुशी से है खुशी तेरे गम से है गम तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम
मेरे सपने गुलाबी निंदे हो गई जवां मेरे सपने गुलाबी निंदे हो गई जवां लो आके तेरी बाहों में लो आके तेरी बाहों में मैं खो गई कहाँ
हाजिर है जान जान-ए-मन जान की कसम
हाजिर है जान जान-ए-मन जान की कसम तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम
हो ओ ओ हो ओ ओ बिन तेरे एक पल भी मुझसे रहा नहीं जाये बिन तेरे एक पल भी मुझसे रहा नहीं जाये ये दूर दूर रहना ये दूर दूर रहना अब सहा नहीं जाये
तेरी प्यार भरी बाहों में ही निकलेगा दम तेरी प्यार भरी बाहों में ही निकलेगा दम तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम
हो ओओ ओओ ओ ओ आ आ आ आ आ आ आ आ हो ओओ ओओ ओ ओ एक छोटा सा घर हो रहे दोनो वहाँ जहाँ प्यार से मिले ये धरती आसमान एक छोटा सा घर हो होओ ओ एक छोटा सा घर हो रहे दोनो वहाँ जहाँ प्यार से मिले ये धरती आसमान
टूट जाये ना कहीं मेरे प्यार का भरम टूट जाये ना कहीं मेरे प्यार का भरम तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म
तेरी खुशी से है खुशी तेरे गम से है गम तेरी खुशी से है खुशी तेरे गम से है गम तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म
मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम
हम्म म्म…
Mere Pyar Ki Umar Ho Ithni Sanam Lyrics in English
Mere pyaar ki umar Ho itni sanam
Ho Mere pyaar ki umar Ho itni sanam Tere naam se shuru Tere naam pe khatam Mere pyaar ki umar Ho itni sanam
Aa aaaa aa aa Ho o oo Ho o oo Aa aa aa
Mere pyaar ki umar Ho itni sanam Tere naam se shuru Tere naam pe khatam Teri khushi se hai khushi Tere gum se hai gum
Teri khushi se hai khushi Tere gum se hai gum Tere naam se shuru Tere naam pe khatam Mere pyaar ki umar Ho itni sanam
Mere sapne gulaabi Ninde ho gayi jawaan Mere sapne gulaabi Ninde ho gayi jawaan Lo aake teri baaho mein Lo aake teri baaho mein Mai kho gayi kahaan
Haazir hai jaan jaan-e-mann Jaan ki qasam Haazir hai jaan jaan-e-mann Jaan ki qasam Tere naam se shuru Tere naam pe khatam Mere pyaar ki umar Ho itni sanam
Ho o o Ho o o Bin tere ek pal bhi Mujhse raha nahi jaye Bin tere ek pal bhi Mujhse raha nahi jaye Ye door door rehnaa Ye door door rehnaa Ab sahaa nahi jaye
Teri pyaar bhari baahon Mein hi niklegaa dum Teri pyaar bhari baahon Mein hi niklegaa dum Tere naam se shuru Tere naam pe khatam Mere pyaar ki umar Ho itni sanam
Ho oo oo o o Aa aa aa aa Aa aa aa aa Ho oo oo o o Ek chhota sa ghar ho Rahe dono wahan Jahaan pyaar se mile Ye dharti aasmaan Ek chhota sa ghar ho ho o o Ek chhota sa ghar ho Rahe dono wahan Jahaan pyaar se mile Ye dharti aasmaan
Tut jaaye naa kahin Mere pyaar ka bharam Tut jaaye naa kahin Mere pyaar ka bharam Tere naam se shuru Tere naam pe khatam
Teri khushi se hai khushi Tere gum se hai gum Teri khushi se hai khushi Tere gum se hai gum Tere naam se shuru Tere naam pe khatam
Mere pyaar ki umar Ho itni sanam Mere pyaar ki umar Ho itni sanam Mere pyaar ki umar Ho itni sanam
Rail Gaadi Song in Hindi sung by Ashok Kumar from the movie Ashirwad (1968). Bal Geet is written by Harindranath Chattopadhyay and the music is composed by Vasant Desai. It Starring Ashok Kumar Veena, Sumita Sanyal, and Sanjeev Kumar.
Rail Gaadi Lyrics in Hindi – Harindranath Chattopadhyay
आओ बच्चों खेल दिखाएँ, छुक-छुक करती रेल चलाएँ सिटी लेकर सीट पे बैठो, एक-दूजे की पीठ पे बैठो आगे-पीछे, पीछे-आगे, लाइन से लेकिन कोई न भागे सारी-सीधी लाइन में चलना, आँखें दोनों मीचे रखना बंद आँखों से देखा जाए, आँख खुले तो कुछ न पाएँ आओ बच्चों रेल चलाएँ
सुनो रे बच्चों टिकट कटाओ
तुम लोग नहीं आओगे तो रेलगाड़ी छूट जाएगी यठ्ठणणणणण.. यठ्ठणणणणण.. भफ भफ भफ भफ..भफ भफ भफ भफ.. भफ भफ भफ भफ..
आओ सब लाइन में खड़े हो जाओ मुन्नी, तुम हो इंजन, डब्बू, तुम हो कोयले का डिब्बा चुन्नू, मुन्नू, लीला, शीला, मोहन, सोहन, जादव, माधव सब पैसेंजर, सब पैसेंजर यठ्ठणणणणण.. यठ्ठणणणणण.. रेडी? एक.. दो..
रेल गाड़ी, रेल गाड़ी
रेल गाड़ी, रेल गाड़ी छुक छुक छुक छुक छुक छुक.. बीच वाले स्टेशन बोले रूक रूक रूक रूक रूक रूक.. तड़क-भड़क, लोहे की सड़क धड़क-धड़क, लोहे की सड़क यहाँ से वहाँ, वहाँ से यहाँ यहाँ से वहाँ, वहाँ से वहाँ छुक छुक छुक छुक छुक छुक छुक
फुलाए छाती, पार कर जाती बालू रेत, आलू के खेत बाजरा धान, बुड्ढा किसान हरा मैदान, मंदिर, मकान चाय की दुकान
पुल-पगडण्डी, किले पे झंडी पानी के कुंड, पंछी के झुण्ड झोंपड़ी, झाड़ी, खेती-बाड़ी बादल, धुआँ, मोट-कुआँ कुएँ के पीछे, बाग़-बगीचे
धोबी का घाट, मंगल की हाट गाँव में मेला, भीड़ झमेला टूटी दीवार, टट्टू सवार
रेल गाड़ी, रेल गाड़ी छुक छुक छुक छुक छुक छुक बीच वाले स्टेशन बोले रूक रूक रूक रूक रूक रूक
बीच वाले स्टेशन बोले रूक रूक रूक रूक रूक रूक तड़क-भड़क, लोहे की सड़क धड़क-धड़क, लोहे की सड़क यहाँ से वहाँ, वहाँ से यहाँ यहाँ से वहाँ, वहाँ से वहाँ छुक छुक छुक छुक छुक..
Rail Gaadi Lyrics in English
Railgaadi railgaadi Chhuk chhuk chhuk chhuk Chhuk chhuk chhuk chhuk Beech waale station bolen Ruk ruk ruk ruk Ruk ruk ruk ruk Tadak bhadak Lohe ki sadak Tadak bhadak Lohe ki sadak Yahaan se wahaan Wahaan se yahaan Yahaan se wahaan Wahaan se wahaan Chhuk chhuk chhuk chhuk Chhuk chhuk chhuk chhuk Chhuk chhuk chhuk chhuk Chhuk chhuk chhuk chhuk Phulaaye chhaati Paar kar jaati Aloo ret Baaloo ke khet Baajraa dhaan Buddhaa kisaan Haraa maidaan Mandir makaan Chai ki dukaan Pul pagdandi Teeley pe jhandi Paani ka kund Panchhi ka jhhund Jhopdi jhaadi Kheti baadi Baadal dhuaan Mot kuaan Ku’ein ke peechhe Baag bageeche Dhobi ka ghaat Mangal ka haat Gaaon mein mela Bheed jhamelaa Tooti deewaar Tattu sawaar
We hope you understand the song Rail Gaadi Lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Rail Gaadi song, please let us know. Thank you.