Dua Kijiye Song Details
Dua Kijiye | |
Sameer Khan | |
Kunaal Vermaa | |
Jagdiip Sinngh | |
Tips Official |
|
Dua Kijiye Lyrics In Hindi
चलो आखिरी मुलाकात को यादगार बना देते हैंएक ही खासियत थी तुम में कि तुम्हें हम चाहते थे
आज तक यही झूठ कहा था तुमसे
चलो अब सच बता देते हैं
चीज एक बेवफा थी बड़ी
यार वो भी मुझे मिल गई
वो ना बन जाए किस्मत मेरी
दुआ कीजिए
ना कभी मैं उसे फिर मिलू
ना कभी इश्क का नाम लू
ना मुझे फिर से हो आशकी
दुआ कीजिए
दुआ कीजिए
दुआ कीजिए
दुआ कीजिए
जिसकी आंखों की तारीफ में
मैंने लिख दी कई शायरी
हां जिसकी आंखों की तारीफ में
मैंने लिख दी कई शायरी
ख्वाब देखे थे जिन में कई
वो निगाह दगाबाज थी
मेरे अशकों की फरियाद है
जिस तरह की मेरे साथ है
कोई उनसे करे दिल लगी
दुआ कीजिए
दुआ कीजिए
दुआ की कीजिए
दुआ कीजिए
दुआ कीजिए
तुम मेरी जिंदगी हो आई लव यू
एक दिन खुलेगी आंखें जब
होश में आओगे देखोगे जब
आईना खुद से भी डर जाओगे
तनहाइयां आएंगी जब महफिले जाएंगी
हम ढूंढ लेंगे कोई
पर तुम किधर जाओगे
एक रोज मेरी यादों में तड़पेगा तू
इस प्यार के लिए मेरे दर सेगा दूर
इश्क की हर कसम तोड़ दी यारों
जो मेरी ना हो सकी वो किसी की भी ना हो
कभी दुआ कीजिए
दुआ कीजिए
दुआ कीजिए
दुआ कीजिए
हो