Ram Naam Se Jagmag Hai Is Hindi Bhakti Song Sung By Sachet Tandon. This Song Is Written By Shabbir Ahmed & Hemant Tiwari While the Music was Composed By Shabbir Ahmed. It was Released By T-Series YouTube channel.
Ram Naam Se Jagmag Hai | |
Sachet Tandon | |
Shabbir Ahmed & Hemant Tiwari | |
Shabbir Ahmed | |
T-Series |
Ram Naam Se Jagmag Hai (Hindi)
वो कितने धनवान धनी जो
राम के दर्शन पाते है
वो कितने धनवान धनि जो
राम के दर्शन पाते है
हाँ सीता के रमईया
नईया पार लगाते हैं
नाम से तेरे काम हो मेरा
हो जीवन से दूर अँधेरा
ओ मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर
चारों धाम सा जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
राम नाम से जगमग है जगमग है
कौशल्या की ममता भी तो
राम नाम पर बरसो रोई
कौशल्या की ममता भी तो
राम नाम पर बरसो रोई
चौदह बरस जो जागी रातें
उस ममता की आँख ना सोई
रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाई पर वचन ना जाई
मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर
चारों धाम सा जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
राम नाम से जगमग है
सबरी खिलायी बेर मन से
अहिल्या तर गई प्रभु चरण से
ओ सबरी खिलायी बेर मन से
अहिल्या तर गई प्रभु चरण से
तुलसीदास अमर पद गाये
वाल्मिकी हरि कथा सुनायें
मैं हूँ तुमसे तुमसे जग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
पड़े चरण तेरे मेरे घर घर
चारों धाम सा जगमग है
मेरे घर का कोना कोना
राम नाम से जगमग है
राम नाम से जगमग है
जगमग है
राम नाम से जगमग है
जगमग है