Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai Lyrics In Hindi :Kumar Sanu,Alka Yagnik Sirf Tum(1999)

📌Song Title Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai
🎞️ Album
🎤Singer ,
✍️Lyrics
🎼Music
🏷️ Music Label

▶ See the music video of Pehli Pehli Baar mohabbat Ki Hai Song on T-series YouTube channel for your reference and song details.

Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai Lyrics In Hindi

मेरे महबूब रात को दिन सुबह को शाम लिखा
इतना बेचैन कर दिया तुमने
मैंने ये खत तुम्हार नाम लिखा
पहली पहली बार मोहब्बत की है
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करूं
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करू
पहली पहली बार मोहब्बत की


है कुछ ना समझ में आए
मैं क्या करूं
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आ मैं क्या करूं
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करूं
मेरा हाल बुरा है

लेकिन तुम कैसी होलिखना
मेरा छोड़ो जान मेरी
अपना ख्याल तुम रखना
कोरे कागज पे मैंने सारा अरमान निकाला
मेरे इस दिल में जो कुछ था खत में सब लिख डाला
हो पहली पहली बार शरारत की है
पहली पहली बार शरारत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करूं
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करूं

मेरा दिल भी कोई कागज का टुकड़ा होता
रात को तेरी बाहों में तकिए के नीचे सोता
हो केरल में गर्मी है नैनी ताल से सर्दी भेजो
जो राहत पहुंचाए ऐसा कुछ बेदर्दी भेजो
बिन तेरी यादों के एक पल जीना हैमुश्किल
कैसे लिख दू तुझको कितना चाहे मेरा दिल

अप तस्वीर लिफाफे में रख कर भिजवा दो
मैं खुद मिलने आऊंगी कुछ दिन दिल को समझा
दो तुम कितनी भोली हो
तुम कितने अच्छे हो
तुम कितनी सीधी हो
तुम कितने सच्चे हो
पहली पहली बार ये चाहत की है
पहली पहली बार ये चाहत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करूं
पहली पहली बार मोहब्बत की है
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करूं
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आए मैं क्या करूं
ला ला ला लाला

Leave a Comment