ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार है लिरिक्स | O Maiya Tera Solah Singar Hai Lyrics – sonylyrics

ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार है लिरिक्स ( Maiya Tera Solah Singar Hai Lyrics) -: बिंदिया तेरी लाल है माँ टीका तेरा लाल है, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

 

ओ मैया तेरा सोलह श्रृंगार है लिरिक्स

(O Maiya Tera Solah Singar Hai Lyrics)

जयकारा माँ जगदिया ज्योतावाली का,
बोलिये साचे दरबार की जय…

हो मैया तेरा सोलह सिंगार है,
सोलह सिंगार है सोलह सिंगार है…

बिंदिया तेरी लाल है,
माँ टीका तेरा लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…

बाली तेरी लाल है,
माँ झुमके तेरे लाल है,
ओ मैया नथनी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…

चूड़ी तेरी लाल है,
माँ मेहँदी तेरी लाल है,
ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…

लहंगा तेरा लाल है,
माँ चोला तेरा लाल है,
ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…

बिछुए तेरे लाल है,
माँ पायल तेरी लाल है,
ओ मैया महावर का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…

हलवा तेरा लाल है,
माँ पूरी तेरी लाल है,
ओ मैया भक्ति का रंग लाल है,
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है…

▶ See the music video of O Maiya Tera Solah Singar Hai Song on FineDigital Haryanvi YouTube channel for your reference and song details.

Leave a Comment

best treadmill for home gym 120 kg Refurbished Laptop SHAYONAM 3IN1 Portable Car Vacuum Cleaner with Blower