Mohabbat Ho Gayi Song Details
Mohabbat Ho Gayi | |
Ashwani Machal | |
Poet M k | |
Ashok Chitra Studio | |
Music World |
|
Mohabbat Ho Gayi Lyrics in Hindi
चांद आसमानों से आ गया जमीन पे
तुमसे मिलके मौसम ये हो गए हसी से
ओ चांद आसमानों से आ गया जमी पे
तुमसे मिलके मौसम ये हो गए हसी से
चाहे ना इजाजत दो
दिल से दिल की हां
अब तो डो लड़नी है
मोहब्बत हो गई थोड़ी सी
थोड़ी यार करनी है
रहो तुम पास में मेरे
जरा नजरे पढ़नी है
मोहब्बत हो गई थोड़ी सी
थोड़ी यार करनी है
रहो तुम पास में मेरे
जरा नजरे पड़नी है
इतना तुम्हें यूं
चाहेंगे हम
सारे गमों को भुला दोगे तुम
ओ जितना रहे दिल पास मेरे
तुम्हें दू जगाओ खुदा की कसम
पास तुम मेरे घर तो जिंदगी हंसी फिर तो
हां गुजर नहीं है
मोहब्बत हो गई थोड़ी सी
थोड़ी यार करनी है
रहो तुम पास में मेरे
जरा नजरे पढ़नी है
मोहब्बत हो गई थोड़ी सी
थोड़ी यार करनी है
रहो तुम पास में मेरे
जरा नजरे पड़नी है