Milti Hai Jhukti Hai – मिलती है झुकती है शरमाती है (Alka Yagnik) Lyrics

Milti Hai Jhukti Hai Is an Evergreen Hit Hindi Song Sung By & . This Song Is Written By While the Music is Composed By . It’s Released By the T-Series YouTube channel.

Milti Hai Jhukti Hai Song Details

🎞️ Movie Pyaasa
📌 Song Milti Hai Jhukti Hai
🎤 Singer Alka Yagnik & Udit Narayan
✍️ Lyrics Praveen Bhardwaj
🎼Music Daboo Malik
🏷️ Copyright T-Series
▶ See the music video of Milti Hai Jhukti Hai Song on T-Series YouTube channel for your reference and song details.

Milti Hai Jhukti Hai (Hindi)

मिलती है झुकती है शरमाती है
मिलती है झुकती है शरमाती है
एक नजर में एक नजर यार की
क्या क्या कर जाती है
मिलती है झुकती है शरमाती है

बस एक नजर में इतने नजारे
देखे ना पहले कभी
बस एक नजर में इतने नजारे
देखे ना पहले कभी
कैसे होते है ये दिल दीवाने
ये तो हम जाने अभी
चाहत ही धड़कन को धड़काती है
हां मिलती है झुकती है शरमाती है
एक नजर में एक नजर यार की
क्या क्या कर जाती है ओ ओ ..!
मिलती है झुकती है शरमाती है

जबसे मिली है तुमसे निगाहें
क्या दिल की हालत कहे
जबसे मिली है तुमसे निगाहें
क्या दिल की हालत कहे
या तो कहे हम इसको शरारत
या फिर मोहब्बत कहे ओ ओ ..!
समझो तो नजर ये भी समझाती है
मिलती है झुकती है शरमाती है
एक नजर में एक नजर यार की
क्या क्या कर जाती है
मिलती है झुकती है शरमाती है
मिलती है झुकती है शरमाती है
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ ..!
शरमाती है
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ ..!
हां शरमाती है

Leave a Comment