Mehndi Laga Ke Rakhna – मेहंदी लगा के रखना डोली सजा के रखना (Udit Narayan) Lyrics

Mehndi Laga Ke Rakhna Is Old Superhit Hindi Song Sung By & . This Song was written By Anand Bakshi While the Music was Composed By . It was Released By YRF Youtube Channel.

Movie Dilwale Dulhania Le Jayenge ()
Song Mehndi Laga Ke Rakhna
Singer Lata Mangeshkar, Udit Narayan
Lyrics Anand Bakshi
Music Jatin-Lalit
Copyright
▶ See the music video of Mehndi Laga Ke Rakhna Song on YRF YouTube channel for your reference and song details.

Mehndi Laga Ke Rakhna (Hindi)

ये कुड़ियां नशे दिया पूड़ियाँ
ये मुंडे गली दे गुंडे
ये कुड़ियां नशे दिया पूड़ियाँ
ये मुंडे गली दे गुंडे
नशे दिया पूड़ियाँ
गली दे गुंडे

ओ ओ ओ ..! ओ ओ ओ ..!
मेहँदी लगा के रखना डोली सजा के रखना
मेहँदी लगा के रखना डोली सजा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी आएँगे तेरे सजना
मेहँदी लगा के रखना डोली सजा के रखना
ओ हो ! ओ हो !
हो ओ ..! हां आ ..!
सेहरा सजा के रखना चेहरा छुपा के रखना
सेहरा सजा के रखना चेहरा छुपा के रखना
येे दिल की बात अपने दिल में दबा के रखना
सेहरा सजा के रखना चेहरा छुपा के रखना
मेहँदी लगा के रखना डोली सजा के रखना
होये होये होये ..! होये होये होये ..!

उड़ उड़ के तेरी जुल्फे करती हैं क्या इशारे
दिल थाम के खड़े हैं आशिक सभी कंवारे
छुप जाएँ सारी कुड़ियाँ घर में शर्म के मारे
गाँव में आ गए हैं पागल शहर के सारे
नजरे झुका के रखना दामन बचा के रखना
नजरे झुका के रखना दामन बचा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी आएँगे तेरे सजना
मेहँदी लगा के रखना डोली सजा के रखना
सेहरा सजा के रखना चेहरा छुपा के रखना

मैं एक जवान लड़का तु एक हसीन लड़की
ये दिल मचल गया तो मेरा कुसूर क्या है
रखना था दिल पे काबू ये हुस्न तो है जादू
जादू ये चल गया तो मेरा कुसूर क्या है
रस्ता हमारा तकना दरवाजा खुल्ला रखना
रस्ता हमारा तकना दरवाजा खुल्ला रखना
लेने तुझे ओ गोरी आएँगे तेरे सजना
कुछ और अब ना कहना कुछ और अब ना करना
कुछ और अब ना कहना कुछ और अब ना करना
ये दिल की बात अपने दिल में दबा के रखना
मेहँदी लगा के रखना डोली सजा के रखना
सेहरा सजा के रखना चेहरा छुपा के रखना
शावा ओये ओये ओये
शावा ओये ओये ओये
शावा ओये ओये ओये
शावा ओये ओये ओये

Leave a Comment

best treadmill for home gym 120 kg Refurbished Laptop SHAYONAM 3IN1 Portable Car Vacuum Cleaner with Blower