Koi Aayat Song Details
Koi Aayat | |
Sukanya Purkayastha | |
Manoj Yadav | |
Abhishek, Ananya | |
T-Series |
|
Koi Aayat Lyrics In Hindi
कोई आयत याद नहीं मुझको
तेरे नाम का नगमा काफी है
100 जन्नत क्यों करवा ना
तेरी रूह में रहलू काफी है
माना इश्क की शकल और सूरत नहीं
तू खुद इसका फरियाद है
तेरे इश्क के रंग रंगा बैठी
मैं अपना रंग गवाकर
मेरा सारा कुछ मैं लुटा बैठ
तेरा पागलपन मैं कमा के
दुनिया की दर्ज ही नहीं मुझको
तू बना दे बैरागन काफी है
रे नहीं कोई जरूरत सांसों की
ना रूकी है ना जान की
मेरा यार तो सबसे बेहतर है
क्या सुत लेनी है जहान की
नहीं कोई जरूरत सांसों की
ना रूती है ना जान की
मेरा यार तू सबसे बेहतर है
क्या सुध लेनी है जहान की
मरे मरे
नि रे म म रे म नि नि ब नि नि नि ब म ना
कोई गली भाए मुझको
बस तेरा आंगन काफी है
कोई आयत याद नहीं
मुझको तेरे नाम का नगमा काफी
तेरे नाम का नगमा काफी है
100 जन्नत क्यों करवा ना
तेरी रूह में रहलू काफी है
माना इश्क की शकल और सूरत नहीं
तू खुद इसका फरियाद है
तेरे इश्क के रंग रंगा बैठी
मैं अपना रंग गवाकर
मेरा सारा कुछ मैं लुटा बैठ
तेरा पागलपन मैं कमा के
दुनिया की दर्ज ही नहीं मुझको
तू बना दे बैरागन काफी है
रे नहीं कोई जरूरत सांसों की
ना रूकी है ना जान की
मेरा यार तो सबसे बेहतर है
क्या सुत लेनी है जहान की
नहीं कोई जरूरत सांसों की
ना रूती है ना जान की
मेरा यार तू सबसे बेहतर है
क्या सुध लेनी है जहान की
मरे मरे
नि रे म म रे म नि नि ब नि नि नि ब म ना
कोई गली भाए मुझको
बस तेरा आंगन काफी है
कोई आयत याद नहीं
मुझको तेरे नाम का नगमा काफी