हर हर शंभू गाया कर Har Har Shambhu Gaaya Kar Lyrics

Har Har Shambhu Gaaya Kar lyrics in Hindi. from the album , Sung by , lyrics written by Sandeep Aggarwal, and music created by .

Har Har Shambhu Gaaya Kar Song Details

📌 Song Title Har Har Shambhu Gaaya Kar
🎞️Album Shiv Sagar
🎤 Singer Puran Shiva
✍️Lyrics Sandeep Aggarwal
🎼Music Kashyap Vora
🏷️Music Label Wings Music
▶ See the music video of Har Har Shambhu Gaaya Kar  Song on  Wings Music YouTube channel for your reference and song details.

Har Har Shambhu Gaaya Kar Lyrics in Hindi

हर हर शंभू
हर हर शंभू
हर हर शंभु
हर हर शंभु

बस एक लौटा जल तू शिव को रोज चढ़ाया कर
बस एक लोटा
बस एक लौटा

बस क लौटा जल तू शिव को रोज चढ़ाया कर
हर हर शंभू गाया कर तू
हर हर शंभु काया कर
हर हर शंभू काया कर
तू हर हर शंभू काया कर

बस के लौटा चल तू शिव को
बस एक लौटा चल तू शिव को रोज चढ़ाया कर
हर हर शंभु गाया कर तू हर हर शंभु गाया कर
हर हर शंभु काया कर तू हर हर शंभु काया कर
हर हर शंभु हर हर शंभु
हर हर शभ हर हर शंभु

है दातार दयालू शंभू पल में खुश हो जाते हैं
जाने क्या से क्या दे देते जब ये मौज में आते हैं

है दादर दयालु शंभू पल में खुश हो जाते हैं
जाने क्या से क्या दे देते जब ये मौज में आते हैं
छोड़ जगत की प्रीत शिव में
छोड़ जगत की प्रीत शिव में
मन को लगाया कर

हर हर शंभू गाया कर तू
हर हर शंभू गाया कर
हर हर शंभू खाया कर तू
हर हर शंभू गाया कर

हर हर शंभू
हर हर शंभू
हर हर शंभू
हर हर शंभू

महिमा अपरम्पार है इनका
कोई पार ना पाए
यू ही नहीं त्रिलोकी में देवों के देव कहाये

हो महिमा अपरम्पार है इनका
कोई पार ना पाए
यू ही नहीं त्रिलोकी में देवों के देव कहाये

मान जाएंगे देव सभी
मान जाएंगे देव सभी
तू शिव को मनाया कर

हर हर शंभू गाया कर तू
हर हर शंभु गाया कर
हर हर शंभु गाया कर तू
हर हर शंभु गाया कर

हर हर शंभु
हर हर शंभु
हर हर शंभू
हर हर शंभू

कर दे तन मन अर्पण इनको यही पार लगाएंगे
जब जब इन्हें पुकारेगा ये पल में दौड़े आएंगे
कर दे तन मन अर्पण इनको यही पार लगाएंगे
जब जब इन्हे पुकारेगा ये पल में दौड़े आएंगे

लेले शरण शिव के चरणों में
लेले शरण शिव के चरणों में
ना घबराया कर
हर हर शंभू गाया कर तू
हर हर शंभू गाया कर
हर हर शंभू गाया कर तू
हर हर शंभू गाया कर

बस एक लोटा जल तू शिव को रोज चढ़ाया कर
बस एक लोटा जल तू शिव को रोज चढ़ाया कर
तू हर हर शंभु गाया कर तू
हर हर शंभू गाया कर
हर हर शंभु गाया कर तू
हर हर शंभु गाया कर

बस एक लौटा चल तू शिव को
बस एक लौटा चल तू शिव को रोज चढ़ाया कर
तू हर हर शंभु गाया कर तू
हर हर शंभु गाया कर
हर हर शंभु गाया कर तू
हर हर शंभु गाया कर

हर हर शंभु
हर हर शंभु
हर हर शंभू
हर हर शंभू

Leave a Comment

best treadmill for home gym 120 kg Refurbished Laptop SHAYONAM 3IN1 Portable Car Vacuum Cleaner with Blower