Dupatta Sarak Raha Hai Is Old Hindi Song Sung By Udit Narayan & Anuradha Paudwal. This Song was written By Sameer While the Music was Composed By Nikhil & Vinay. It was Released By T-Series YouTube channel.
Dupatta Sarak Raha Hai Song Details
Kaun Hai Jo Sapno Mein Aaya | |
Dupatta Sarak Raha Hai | |
Udit Narayan & Alka Yagnik | |
Sameer | |
Nikhil & Vinay | |
T-Series |
Dupatta Sarak Raha Hai (Hindi)
कहीं हो ना जाए मोहब्बत किसी से
निगाहें न कर ले शरारत किसी से
मोहब्बत किसी से
दुपट्टा
दुपट्टा सरक रहा है
मेरा दिल धड़क रहा है
दुपट्टा सरक रहा है मेरा
दिल धड़क रहा है
कहीं हो ना जाए मोहब्बत किसी से
निगाहें न कर ले शरारत किसी से
मोहब्बत किसी से
दुपट्टा
दुपट्टा सरक रहा है
मेरा दिल धड़क रहा है
दुपट्टा सरक रहा है
मेरा दिल धड़क रहा है
एक अजब सी खुमारी है
क्यूँ बड़ी बेकरारी है
ऐसे में है कदम
हो न जाए दीवाने हम
ये सुहानी मुलाकातें
याद आएँगी ये बातें
तोड़ेंगे ना अपनी कसम
आएंगे हम मिलने सनम
शोला सा
शोला सा भड़क रहा है
मेरा दिल धड़क रहा है
शोला सा भड़क रहा है
मेरा दिल धड़क रहा है
धड़कनों में क्यूँ हलचल है
दर्द सा कोई पल पल है
जादू कोई छलका सा है
तुमको नशा हलका सा है
इन नज़ारों में खोने दो
अपनी बाहों में सोने दो
यूँ न करो दीवानापन
न जाने क्यों डरता है मन
ये पल भी
ये पल भी तड़प रहा है
मेरा दिल धड़क रहा है
ये पल भी तड़प रहा है
मेरा दिल धड़क रहा है
कहीं हो ना जाए मोहब्बत किसी से
निगाहें न कर ले शरारत किसी से
मोहब्बत किसी से
दुपट्टा दुपट्टा सरक रहा है
मेरा दिल धड़क रहा है
दुपट्टा सरक रहा है
मेरा दिल धड़क रहा है