Dil Paagal Song Details
Dil Paagal | |
Laqshay Kapoor | |
Mukund Suryawanshi | |
Abhendra, Vaishnavi | |
T-Series |
|
Dil Paagal Lyrics In Hindi
चांद और चांदनी यह तो बहाना है
साय में इनके हमें तो पास आना है
दुनिया के सारे गम भूल के
दिल तेरे ही नग में गाए
दिल पागल पागल पागल मेरा
तुझे को कितना चाहे
दिल पागल पागल पागल
मेरा तुझको कितना चाहे
इश्क जहां में जितना है सब तेरे लिए
मैं ले आऊ मेरी तरह तू हो जाए
मैं तेरी तरह ही हो जाऊं
तेरे अलावा नाम कोई ना होठों पे
अब आएगा वादा कर दे
आज अभी से तू मेरा हो जा
तेरे नाम से ही तो हर दफा दिल मेरा धड़कना चाहे
दिल पागल पागल पागल मेरा
तुझको कितना चाहे
दिल पागल पागल पागल मेरा
मुझको कितना चाहे