तेरा मेरा सिलसिला Tera Mera Silsila Lyrics in Hindi

Tera Mera Silsila lyrics in Hindi sung by Nachiket Lele from the album Moods With Melodies. The song is written by and composed by Himesh Reshammiya.

मैं मेरा रहा ना
तुमसे जो मिला
क्यों फना हुआ ऐसे
तेरा मेरा सिलसिला

मैं मेरा रहा ना
तुमसे जो मिला
क्यों फना हुआ ऐसे
तेरा मेरा सिलसिला

तुम हो गए इस तरह बेवफा
मुझको वफ़ा का मिला ये क्या सिला

मैं मेरा रहा ना
तुमसे जो मिला
क्यों फना हुआ ऐसे
तेरा मेरा सिलसिला

मोहब्बत की राहों में
तूने इस तरह
तन्हा अकेला मुझे
क्यों कर दिया
फूलों की चादर
सजा के साथिया
मेरा काटो से दामन
क्यों तूने भर लिया

तू नशा जहरीला
जो मुझपे चढ़ गया
क्यों नफ़रतों का लावा
धीमे धीमे बढ़ गया

तुम हो गए इस तरह बेवफा
मुझको वफ़ा का मिला ये क्या सिला

मैं मेरा रहा ना
तुमसे जो मिला
क्यों फना हुआ ऐसे
तेरा मेरा सिलसिला

मेरे दर्द ए दिल की
कहानी का गिला
तेरे संग रहेगा
हर लम्हा जान ले

अब भी वक्त है बस
संभल जा तू जरा
सच्ची मोहब्बत को पहचान ले
तू इश्क को अपने नया अंजाम दे
आ मेरे गले लग जा
तू मुझको थाम ले

तुम हो गए इस तरह बेवफा
मुझको वफ़ा का मिला ये क्या सिला

मैं मेरा रहा ना
तुमसे जो मिला
क्यों फना हुआ ऐसे
तेरा मेरा सिलसिला

Leave a Comment

best treadmill for home gym 120 kg Refurbished Laptop SHAYONAM 3IN1 Portable Car Vacuum Cleaner with Blower