तेरा फितूर / Tera Fitoor Lyrics in Hindi – Arijit Singh

Tera Fitoor Lyrics in Hindi – ‘Tera Fitoot’ is a Hindi song from movie ‘Genius’ sung by . Lyrics of Tera Fitoor Jab Se Chandh Gaya Re song are written by . Music is given by and label is .

Song – Tera Fitoor
SingerArijit Singh
LyricsKumaar
MusicHimesh Reshammiya
 Music LabelTips Music

▶ See the music video of Tera Fitoor Song on Tips Music YouTube channel for your reference and song details.

Tera Fitoor Lyrics in Hindi

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे

तू जो मेरे संग चलने लगे
तो मेरी राहें धड़कने लगे
देखूँ जो ना इक पल मैं तुम्हें
तो मेरी बाहें तड़पने लगे

इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे

(संगीत)

हाथों से लकीरें यही कहती है
कि ज़िंदगी जो है मेरी
तुझी में अब रहती है

लबों पे लिखी है मेरे दिल की ख़्वाहिश
लफ़्ज़ों में कैसे मैं बताऊँ
इक तुझको ही पाने की ख़ातिर
सबसे जुदा मैं हो जाऊँ

कल तक मैंने जो भी ख्वाब थे देखे
तुझमें वो दिखने लगे

इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे

(संगीत)

सासों के किनारे बड़े तनहा थे
तू आ के इन्हें छू ले बस
यही तो मेरे अरमां थे

सारी दुनिया से मुझे क्या लेना है
बस तुझको ही पहचानू
मुझको ना मेरी अब ख़बर हो कोई
तुझसे ही खुदको मैं जानू

रातें नहीं कटती बेचैन से होके
दिन भी गुज़रने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे

We hope you understood the song Tera Fitoor in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Tera Fitoori Jab Se Chadh Gaya Re song, please contact us. Thank you.

Leave a Comment