राम के रसिया हैं बालाजी हनुमान लिरिक्स | Ram Ke Rasiya Hai Balaji Hanuman Lyrics

राम के रसिया हैं बालाजी हनुमान लिरिक्स (Ram Ke Rasiya Hai Lyrics) -: बाला जी हनुमान है रसिया मेहंदीपुर भलवान, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

राम के रसिया हैं बालाजी हनुमान लिरिक्स (Ram Ke Rasiya Hai Balaji Hanuman Lyrics)

राम के रसिया हैं बालाजी हनुमान…
बाला जी हनुमान है रसिया मेहंदीपुर भलवान,
राम के रसिया, हैं बालाजी हनुमान…

राम के काज है तुमने सँवारे,
पानी में भी पत्थर तारे,
रावण भय से काँप उठा,
जब रूप दिखाया महान,
राम के, रसिया हैं बालाजी हनुमान…

भक्त विभीषण राम का प्यारा,
रावण ने लंका से निकाला,
देख के राम भक्त लंका में झूम उठे हनुमान,
राम के, रसिया हैं बालाजी हनुमान…

भक्ति और शक्ति का दाता,
राम चरन से इनका नाता,
मंगल ही मंगल करते है मंगलमयी भगवान,
राम के, रसिया हैं बालाजी हनुमान…

राम ही राम जो निशदिन दिन भजता,
उसके पूर्ण काम है करता,
जय श्री राम कहे जो मुख से करदे ये बेड़ा पार,
राम के रसिया हैं बालाजी हनुमान,
बाला जी हनुमान है रसिया मेहंदीपुर भलवान,
राम के रसिया, हैं बालाजी हनुमान…

राम के रसिया हैं बालाजी हनुमान लिरिक्स (Ram Ke Rasiya Hai Balaji Hanuman Lyrics) -: बाला जी हनुमान है रसिया मेहंदीपुर भलवान (Ram Ke Rasiya Hai Balaji Hanuman Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video !

Leave a Comment