Barsaat Ke Mausam Mein – अभी जिंदा हूँ तो जी लेने दो (Kumar Sanu) Lyrics

Barsaat Ke Mausam Mein Is 90th Old Hindi Song Sung By & Roop Kumar Rathod. This Song Is Written By Sudarshan Faakir While Music was Composed By Anu Malik. It’s Released By Bollywood Hits Youtube Channel.

 
Movie Naajayaz ()
Featuring Ajay Devgn, Juhi Chawla, Naseeruddin Shah
Song Barsat Ke Mausam Me
Singer Kumar Sanu, Roop Kumar Rathod
Lyrics Sudarshan Faakir
Music Anu Malik
Copyright Label Tips Official

Barsaat Ke Mausam Mein (Hindi)

बरसात के मौसम में हम्म..
तन्हाई के आलम में हम्म..
बरसात के मौसम में
तन्हाई के आलम में
मैं घर से निकल आया
बोतल भी उठा लाया
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

बरसात के मौसम में हम्म..
तन्हाई के आलम में हम्म..
बरसात के मौसम में
तन्हाई के आलम में
मैं घर से निकल आया
बोतल भी उठा लाया
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है
कतरा कतरा को नहीं पीना है
हां मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है
कतरा कतरा को नहीं पीना है
हो आज पैमाने हटा दो यारों
हां सारा मैखाना पिला दो यारों
मैं कदो में तो पीया करता हूँ
मैं कदो में तो पीया करता हूँ
चलती राहों में भी पी लेने दो
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

मेरे दुश्मन हैं जमाने के गम
बाद पिने के ये होंगे कम
मेरे दुश्मन हैं जमाने के गम
बाद पिने के ये होंगे कम
हो ज़ुल्म दुनिया के ना सह पाउँगा
बिन पिये आज ना रह पाउँगा
मुझे हालात से टकराना है
मुझे हालात से टकराना है
ऐसे हालात में पी लेने दो
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

आज की शाम बड़ी बोझिल है
आज की रात बड़ी कातिल है
हो आज की शाम बड़ी बोझिल है
आज की रात बड़ी कातिल है
हो आज की शाम ढलेगी कैसे
हां आज की रात कटेगी कैसे
आग से आग बुझेगी दिल की
आग से आग बुझेगी दिल की
मुझे ये आग भी पी लेने दो
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

बरसात के मौसम में हम्म..
तन्हाई के आलम में हम्म..
बरसात के मौसम में
तन्हाई के आलम में
मैं घर से निकल आया
बोतल भी उठा लाया
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो
जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

Leave a Comment

best treadmill for home gym 120 kg Refurbished Laptop SHAYONAM 3IN1 Portable Car Vacuum Cleaner with Blower