लुका छुपी Luka Chuppi Lyrics in Hindi – Lata Mangeshkar | Rang De Basanti

Lyrics in Hindi – ‘Luka Chuppi’ is a Hindi song from the movie ‘Rang De Basanti’. This song is sung by and . The lyrics of this song are written by . Music is given by A.R. Rahman and the label is Sony Music Entertainment.

Luka Chuppi Song Details

Song – Luka Chuppi
Movie – Rang De Basanti
Singer – Lata Mangeshkar, A.R. Rahman
Lyrics – Prasoon Joshi
Music – A.R. Rahman
Label – Sony Music Entertainment

Luka Chuppi Lyrics in Hindi

लुका छुपी बोहोत हुई सामने आजा ना
कहाँ-कहाँ ढूंढा तुझे थक गई अब तेरी मां

आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना
आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना

क्या बताऊँ माँ कहाँ हूँ मैं
यहाँ उड़ने को मेरे खुला आसमां है
तेरे किस्सो जैसा भोला सलोना जहां है
यहां सपनों वाला
मेरी पतंग हो बेफिक्र उड़ रही है मां
डोर कोई लूटे नहीं बीच से काटे ना

आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना

(संगीत)

तेरी राह तके अंखियां
जाने कैसा कैसा होए जिया
तेरी राह ताके अंखियां
जाने कैसा कैसा होए जिया

धीरे-धीरे आंगन उतरे अंधेरा
मेरा दीप कहाँ
ढलके सूरज करे इशारा चंदा तू है कहाँ
मेरे चंदा तू है कहाँ

लुका छुपी बोहोत हुई सामने आजा ना
कहाँ-कहाँ ढूंढा तुझे थक गई अब तेरी मां

आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना
आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना

कैसे तुझको दिखाऊं यहाँ है क्या
मैंने झरने से पानी माँ तोड़ के पिया है
गुच्छा गुच्छा कई ख्वाबों का उछल के छुआ है

छाया लिये भली धुप यहाँ है
नया नया सा है रूप यहां
यहाँ सब कुछ है मां फिर भी
लगे बिन तेरे मुझको अकेला
हो

आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना
आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना
आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना

We hope you understood the song Luka Chuppi lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Luka Chupi song, please contact us. Thank you.

Leave a Comment

best treadmill for home gym 120 kg Refurbished Laptop SHAYONAM 3IN1 Portable Car Vacuum Cleaner with Blower