मैं इश्क में हूँ / Main Ishq Mein Hoon Lyrics – Radhe Shyam | Manan B

Lyrics in Hindi – ‘Main Ishq Mein Hoon’ is a new Hindi love song from movie ‘Radhe Shyam’ starring Prabhas and Pooja Hegde. This song is sung by and . Lyrics of this song are written by . Music is given by Manan Bhardwaj and music label is T-Series.

Song – Main Ishq Mein Hoon
Singer – Manan Bhardwaj, Harjot Kaur
Lyrics – Kumaar
Music – Manan Bhardwaj
Label – T-Series

Main Ishq Mein Hoon Lyrics in Hindi

मुझको पता ना था
ये इश्क होता है क्या

मुझको पता ना था
ये इश्क होता है क्या
तू जो मिला तो
मिला मुझको मेरा खुदा

तुझसे ये दूरी, क्यूँ दिल मेरा सहे
तू ही जरूरी, ये दिल मेरा कहे

तो हाथो से मिलके बिछड़ जाए
ऐसे लकीरे है क्यूँ

ऐसे ना कर तू खुदा
मैं इश्क में हूँ
ऐसे ना कर तू जुदा
मैं इश्क में हूँ

झुक जा जरा आसमां
मैं इश्क में हूँ
होने दे मुझसे गुनाह
मैं इश्क में हूँ

ऐसे ना कर तू खुदा
मैं इश्क में हूँ
ऐसे ना कर तू जुदा
मैं इश्क में हूँ

(संगीत)

मुझको जीने की
तूने ही तो दी है वजह
बनके हम साया मिल जाना
तू हर इक जहान हाँ

मंजिल भी तू, तू ही सफर
साथ तेरे रहना मगर
हाथो से हाथ छू के भी तू

रूठा क्यूँ मेरा खुदा
मैं इश्क में हूँ
टूटा क्यूँ मेरा जहां
मैं इश्क में हूँ

झुक जा जरा आसमां
मैं इश्क में हूँ
होने दे मुझसे गुनाह
मैं इश्क में हूँ

ऐसे ना कर तू खुदा
मैं इश्क में हूँ
ऐसे ना कर तू जुदा
मैं इश्क में हूँ

(संगीत)

दिल से मैंने भी मांगी दुआ
मिल जाए मुझको भी मेरा खुदा
रो रहा हूँ मैं
सुनता नहीं क्यूं कोई खुदा

कैसे करूँ मैं बयाँ
मैं इश्क में हूँ
किसको करूँ मैं बयाँ
मैं इश्क में हूँ

We hope you understood the song Main Ishq Mein Hoon lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Main Ishq Me Hu song, please contact us. Thank you.

Leave a Comment