Dil Bhi Rone Laga Song Lyrics in Hindi sung by Kumar Sanu. The song is written by Kumaar and music composed by Sushant-Shankar. Featuring Ali Merchant & Parvati Nair.
दो दिन भी नहीं हुए
तुमको गये हुए
दर्द बेहिसाब होने लगा
तुमको गये हुए
दर्द बेहिसाब होने लगा
दो दिन भी नहीं हुए
तुमको गये हुए
दर्द बेहिसाब होने लगा
आँखें तो रोती हैं अक्सर
आँखें तो रोती हैं अक्सर
दिल भी रोने लगा
दो दिन भी नहीं हुए
तुमको गये हुए
दर्द बेहिसाब होने लगा
दर्द बेहिसाब होने लगा
ओ दुनिया से आज कल
कम बात होती है
खामोशियों में दिन
और रात होती है
ऐसा क्यूँ लगता है हर पल
ऐसा क्यूँ लगता है हर पल
मैं तुझे खोने लगा हां
दो दिन भी नहीं हुए
तुमको गये हुए
दर्द बेहिसाब होने लगा
हे हे हे हा हा हा..
ओ तन्हा तेरी यादों की
पनाहो में बैठ कर
दिन रात बस एक तेरी
राहों में बैठ कर
तेरे इंतेज़ार वाले मैं
तेरे इंतेज़ार वाले मैं
लम्हे पिरोने लगा
दो दिन भी नहीं हुए
तुमको गये हुए
दर्द बेहिसाब होने लगा
हूँ हूँ..