जय हनुमान / Jai Hanuman Lyrics in Hindi – Hansraj Raghuwanshi

Lyrics in Hindi – ‘Jai Hanuman’ is a new Hindi bhajan sung by . Lyrics of this bhajan are written by Ricky T GiftRuler and music is also given by him. Music label is Hansraj Raghuwanshi.

Song – Jai Hanuman
Singer – Hansraj Raghuwanshi
Lyrics – Ricky T GiftRuler
Music – Ricky T GiftRuler
Label – Hansraj Raghuwanshi

Jai Hanuman Lyrics in Hindi

जय हनुमान, जय हनुमान
जय हनुमान, जय हनुमान

भक्त ना हनुमत कोई तुझसा है देखा
तेरी ना कोई तुलना
शीश नवाए श्री राम के चरणों में
जिसका है कोई मुल ना

सिया राम जी के काज सवारे
श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे
जो लंका को एक क्षण में जलाये
वो है मेरे हनुमान

जय हनुमान, जय हनुमान
जय हनुमान, जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान

जय हनुमान, जय हनुमान
जय हनुमान, जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान

(संगीत)

केसरी नन्दन हे दुःख भंजन
तोरे बिना ना मोरा कोई सहारा
नैया है बजरंगी मोरी हाथ तुम्हारे
दिखलाओ मोहे इक पार किनारा

असुर दल को मार गिरावे
सीने में सिया राम दिखावे
माता अंजनी के है ए लाल

जो निगल सूरज को जावे
पंचमुखी अवतार दिखावे
हाथ में पर्वत को ले आवे
वो है मेरे हनुमान

जय हनुमान, जय हनुमान
जय हनुमान, जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान

जय हनुमान, जय हनुमान
जय हनुमान, जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान

(संगीत)

सुक्ष्म रूप धरे
हर मुश्किल को हल करे

मैं कष्ट में होता हूँ
तू कष्ट संहार करे
जब भी दुनिया ठुकरावे
तू ही स्वीकार करे

हे बलिहारी शंकर अवतारी
मुझपर रखना एहसान

सिया राम जी के काज सवारे
श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे
जो लंका को एक क्षण में जलाये
वो है मेरे हनुमान

जय हनुमान, जय हनुमान
जय हनुमान, जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान

जय हनुमान, जय हनुमान
जय हनुमान, जय हनुमान
तुझसे ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान

We hope you understood the song Jai Hanuman lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Jai Hanuman song, please contact us. Thank you.

Leave a Comment